समाचार सच, देहरादून। भाजपा की दूसरी सूची जारी होते ही बुधवार की देर रात अब कांग्रेस ने भी नई सूची जारी कर दी है। जिसमें 10 उम्मीदवारों की घोषण की है। इस सूची के आधार पर अब कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत रामनगर की जगह लालकुआं से चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार उक्त निर्णय विरोध की वजह से पार्टी ने रामनगरन विधानसभा सीट से हरीश रावत का टिकट काटा है।
कांग्रेस की जारी नई सूची में रामनगर सीट पर हरीश रावत की जगह महेन्द्र पाल सिंह को टिकट दिया। इन्हें पहले कालाढूंगी सीट से टिकट दिया गया था। अब पार्टी ने कालाढूंगी से महेश शर्मा पर दांव खेला गया है। उसी प्रकार से पूर्व में जारी सूची में लालकुआं से संध्या डालाकोटी को टिकट दिया गया था, अब विरोध के चलते उनका टिकट काटते हुए अब इस सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत मैदान में होंगे। वहीं डोईवाला सीट पर मोहित उनियाल की जगह गौरव चौधरी को टिकट दिया गया और ज्वालापुर से बरखा रानी की जगह रवि बहादूर को मैदान में उतारा गया है।
कांग्रेस की नई सूची में इन उम्मीदवारों के नाम:
नरेन्द्र नगर – ओम गोपाल रावत
डोईवाला ’ गौरव चौधरी
ज्वालापुर – रवि बहादुर
रूड़की – यशपाल राना
हरिद्वार (ग्रामीण) – श्रीमती अनुपमा रावत
चौबटाखाल- केशर सिंह नेगी
सल्ट – रणजीत सिंह रावत
लालकुआं – हरीश रावत
कालाढूंगी – महेश शर्मा
रामनगर – महेन्द्र पाल सिंह



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440