समाचार सच, बाजपुर/हल्द्वानी। कोरोना संक्रमणकाल के बावजूद प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है। इसे लेकर कांग्रेस 27 अगस्त को उपवास करेगी। यह बात नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने सोमवार के अपने बाजपुर दौरे में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही।
उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर कोरोना संक्रमण का है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इस संक्रमणकाल में स्वास्थ्य सेवाएं सर्वाेपरि हैं। लेकिन उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल स्थिति में हैं। अस्पतालों व क्वारेंटीन सेंटरों में मरीज उपचार के अभाव में हैं और यहां इनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है। अस्पतालों में सामान्य मरीज तो दूर कोरोना संक्रमितों तक को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है। आए दिन अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं। लेकिन सरकार का ध्यान इन बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की तरफ नहीं जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को देखतेहुए कांग्रेस ने उपवास पर बैठने का निर्णय लिया है। जिसके तहत आगामी 27 अगस्त को जिला व महानगर अध्यक्षों के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच 20 से 25 कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपवास रखकर सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करेंगे। यदि इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो अग्रिम रणनीति बनाई जाएगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440