अग्निपथ योजना तथा युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध कांग्रेसियों का सुबह उपवास, शाम को निकाला मशाल जुलूस

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अग्निपथ योजना व हल्द्वानी में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने रविवार की सुबह यहां तिकोनिया पंत पार्क में एक घंटा उपवास रखा और शाम को नगर में मशाल जुलूस निकाल कर केंद्र की नीति पर आक्रोश व्यक्त किया।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सभी कांग्रेसी यहां तिकोनिया स्थित पंत पार्क एकत्र हुए। प्रदेश अध्यक्ष करन महरा समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने उपवास शुरू कर दिया। एक बजे तक उपवास चला। इसके बाद शाम को बुद्ध पार्क से गांधी की प्रतिमा तक विशाल मशाल जुलूस निकाला। इस मौके पर नारे-बाजी करते हुए कांग्रेसियों ने केन्द्र की सरकार को कोसा।

यह भी पढ़ें -   सोमवार के दिन कुछ चीजें खरीदने से भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी कृपा बनी रहती है

इस मौके पर वक्ताओं ने कहना था कि उत्तराखंड का हर परिवार देश सेवा के लिए तत्पर रहता है। यहां के युवा देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दे देते हैं। सरकार युवाओं के भविष्य के साथ धोखा कर रही है। दो साल पहले फिजिकल टेस्ट पास करने वाले जिन युवाओं को आर्मी में भर्ती होने की उम्मीद थी। ऐन वक्त में सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी। इस बीच कई युवा उम्र सीमा पूरी कर चुके हैं। इस दौरान समस्त कांग्रेसीजनों ने सरकार से मांग की है कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए। साथ ही युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की भी निंदा की। मशाल जुलूस के दौरान भारी पुलिस फोर्स व प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह तैनात रहा।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उपवास व मशाल जुलूस में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी व विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, पूर्व विधायक गोविंद कुंजवाल, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, रणजीत रावत, महेश शर्मा, हेमन्त बगड्वाल, विमला सागुड़ी, पुष्पा नेगी, राहुल छिमवाल, सौरभ भट्ट समेत दर्जनों कांग्रेसी उपवास में शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440