हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार की टक्कर से सिपाही की मां की मौत, आरोपी की तलाश जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां मुखानी थाना क्षेत्र लामाचौड़ में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में हल्द्वानी एसओजी में तैनात सिपाही अरविंद सिंह की मां, देवकी देवी (62), की मौत हो गई। वह एक शादी समारोह से लौटते वक्त सड़क पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

यह हादसा शाम करीब पौने छह बजे हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देवकी देवी दूर जाकर गिरीं। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव, और एसओ मुखानी विजय मेहता सहित कई पुलिस अधिकारी मोर्चरी पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः वन दारोगा की सड़क हादसे में मौत मामले में नया मोड़, परिजनों ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस

हादसे के बाद अज्ञात कार और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दुखद घटना ने सिपाही अरविंद सिंह और उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है। पुलिस विभाग ने परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440