टैक्सीे कारोबार पर पड़ा कोरोना का साया

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में टैक्सी कारोबार अब घाटे का सौदा बन गया है। पार्किंग की बदइंतजामी ने टैक्सी कारोबार पर खलल डाला था, अब इस बार सीजन में बेहतरी की उम्मीद थी मगर कोरोना संक्रमण को लेकर एडवाइजरी के बाद यह कारोबार करीब-करीब ठप हो चुका है। जिससे शहर के पांच सौ से अधिक टैक्सी संचालकों के समक्ष बेरोजगार होने का संकट खड़ा हो गया है।

नैनीताल में नए टैक्सी परमिट बंद होने के बाद से ही यह कारोबार बुरी तरह लड़खड़ाया था। अब कोरोना संक्रमण की आशंका के बाद पर्यटकों की आमद घटी तो स्थिति और भयावह हो गई है। पर्यटन सीजन से पहले यदि महामारी पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो सैकड़ों परिवारों के समक्ष रोजीरोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। टैक्सी एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जोशी ने जिला प्रशासन से टैक्सी संचालकों को मॉस्क व सेनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ ही वाजिब कीमत पर गाड़ी साफ करने के लिए केमिकल उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। उन्होंने सरकार से आर्थिक कठिनाई से जूझ रहे टैक्सी संचालकों को सहायता की गुहार भी लगाई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440