चिकित्सा को लेकर पार्षदों ने सौंपा प्राचार्य को ज्ञापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कोरोना संक्रमितों की लगातार हो रही मौतों के विरोध में नगर निगम के पार्षदों ने मेडिकल कालेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है। ज्ञापन में पार्षदों ने कहा है कि अस्पताल की व्यवस्थाएं पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी हैं। कोरोना संक्रमण काल में अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया गया है। ऐसे में उम्मीद थी कि अस्पताल की सुविधाएं बेहतर होंगी, लेकिन अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के नाम पर महज कोरे दावे किए गए हैं। अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को संपूर्ण ईलाज नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते आए दिन कोरोना संक्रमितों की मौतें हो रही हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के दावों की पोल स्वयं एक कोरोना संक्रमित मरीज ने खोली है। बताया कि 13 अगस्त को एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे एसटीएच में भर्ती किया था। लेकिन उसकी मौत हो गई। इस युवक ने अपनी पत्नी से फोन पर वार्ता की थी और अस्पताल की अव्यवस्थाओं की पोल भी खोली थी। उनकी वार्ता का ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। पार्षदों ने कहा कि कोरोना मरीज की मौत की असल वजह अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर करता है। उन्होंने प्राचार्य से इस मामले की जांच कर मृतक को आर्थिक मदद दी जाए। साथ ही उन्होंने कोरोना मरीजों के साथ हो रही लापरवाही को भी बंद किया जाए। उन्होंने ज्ञापन में अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं में जल्द सुधार की मांग भी की है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद रोहित कुमार, रईस अहमद वारसी गुड्डू, हेमंत कुमार शर्मा, नरेंद्रजीत सिंह कोहली, शाकिर हुसैन, धरमवीर डेविड, इस्लाम मिकरानी, ध्रुव कश्यप आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440