कोरोना से लड़ने के लिए देशवासियों ने भरी हुंकार

खबर शेयर करें

कन्याकुमारी से कश्मीर तक लोगों में दिखा जबर्दस्त उत्साह

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में पीएम की पहल पर सारा देश रात को 9 बजे जगमगा उठा। देश के चारों दिशाओं में लोगों ने दीप जलाकर इस पहल में अपनी भागीदारी बखूबी निभाई। लोगों ने दिए मोमबत्ती टॉर्च पर मोबाइल के उजाले से कोरोना रूपी दानव को हराने का संकल्प लिया। लोगों ने इस पल को अभूतपूर्व बताते हुए अपने विचार प्रकट किए समाचार सच में पोर्टल के सहायक संपादक धीरज भट्ट एवं संवाददाता सुशील शर्मा ने हल्द्वानी के विभिन्न लोगों के विचार जाने प्रस्तुत है बातचीत के संक्षिप्त अंश –

डहरिया निवासी श्रीमती तारी जोशी ने कहा कि बुजुर्गों में भी इस पल के प्रति खासा उत्साह दिखा। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री जी के हाथों को मजबूत बनाना चाहिए कोरोना को हराने के लिए यह आवश्यक है कि लोगों को पीएम की पहल माननी चाहिए।

भगवानपुर बिचली, कठघरिया निवासी श्रीमती अपर्णा पंत का कहना है कि रोना रूपी दानव को हराने के लिए हम पीएम के साथ हैं। प्रकाश करना भारतीय संस्कृति से जुड़ा है। हमने इस अवसर पर घर में विद्युत बंद कर दीपक मोमबत्ती व टॉर्च जलाकर पीएम की पहल में साथ रही।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

महात्मा सत्यबोधानंद जी महाराज ने कहा कि दीपक जलाने का मकसद अपने भीतर आत्मबल को पैदा करना है। नए स्फूर्ति और नई संचार के माध्यम से क्रोना कोसा मुद्दा के साथ मुकाबला करना इस दीपक यज्ञ का संदेश कहा जा सकता है

लालकुआं के वरिष्ठ पत्रकार अजय उप्रेती का कहना है कि यह सामूहिकता की भावना का प्रतीक है। इससे लोगों के भीतर संगठन का भाव जागृत होता है। ऐसे कार्यक्रम से लोगों के भीतर देशभक्ति का जज्बा भी पैदा होता है।

हल्द्वानी निवासी लिटिल फ्लावर स्कूल की प्रबन्धक श्रीमती शांति जीना ने कहा कि हमारे परिवार में पीएम मोदी जी की पहल में बढ़ चढ़कर भाग लिया। हमने घर में दीप जलाकर कोरोना को हराने का संकल्प लिया। मैं आशा करती हूं कि इससे अच्छा मैसेज जाएगा और कोरोना रूपी दानव और हारेगा। उन्होंने कहा कि पीएम के इस पहल से देश में अच्छा संदेश जाएगा और आम लोगों को भी उनका संदेश मानना चाहिए।

हल्द्वानी निवासी लॉयंस क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कल्पना शर्मा ने कहा कि देश हित पहले है, नागरिक बाद में। पीएम की इस पहल से सारे देश में एकजुटता का संदेश गया। कोरोना को हराने के लिए हमें पीएम की पहल का स्वागत करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में शुरू होगा कलेक्ट्रेट तक सिटी बसों का संचालन, ई-टिकटिंग की व्यवस्था होगी चालू

हल्द्वानी निवासी श्रीमती नरेंद्र कौर नागपाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की अपील को हमने मिलकर मनाया। इतिहास गवाह है कि देश प्रेम, आस्था के साथ दीपक जलाकर एकता का संदेश दिया। हमने अपने परिवार के साथ रहते हुए देश दुनिया के स्वस्थ रहने की कामना की। मैं पीएम की अपील का स्वागत करती हूं।

रुद्रपुर निवासी श्रीमती रेखा पांडे ने कहा कि पीएम की यह पहल सराहनीय है। घर में उजाला कर अंधकार को दूर भगाया जाता हैं। घर में उजाला कर पीएम की पहल में भागीदार बने। मैं इस पहल में पीएम के साथ खड़ी हूं।

लालकुआं निवासी सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती तारा पांडे का कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर 9 बजे दीप प्रज्वलित कर राष्ट्र आराधन करने तथा 9 मिनट तक चलने वाली हमारी साधना, उपासना और आराधना में प्रतिफल निश्चित रूप से हमें मिलेगा। इससे हम कोरोना बीमारी पर विजय प्राप्त करेंगे।

गोरापड़ाव निवासी व भाजपा के युवा नेता संजय धारियाल का कहना है कि पीएम की यह पहल सराहनीय है। हमने घरों में दीप जलाकर एकजुटता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री के पहल पर हमें कोरोनावायरस को हराना है। मेरी लोगों से अपील है कि वह भी इस पहल में भागीदार बने।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440