Covid 19 : मोबाइल मेडिकल टीम ने बनभूलपुरा में किया 130 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

खबर शेयर करें

समाचार सच हल्द्वानी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगाये गये कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में मेडिकल टीम द्वारा मोबाइल मेडिकल वैन में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका टेस्ट व दवाइयों का भी वितरण टीम के द्वारा किया गया।

Ad Ad

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर बनभूलपुरा के सभी सेक्टरों में मेडिकल टीमों तथा मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत के नेतृत्व मे मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा ओपीडी की गई तथा पैथोलोजिकल टैस्ट भी किये गये। डा0 पंत ने बताया कि सेक्टर-1 किदवई नगर, सेक्टर-2 चोगरलिया रोड, सेक्टर-3 इन्दिरा नगर, सेक्टर-4 उजाला नगर बरेली रोड तथा सेक्टर-5 ताज चौराहा में मोबाइल वैन ने भ्रमण कर 130 लोगो की ओपीडी की तथा 14 पैथोलोजिकल टेस्ट भी किये। उन्होने बताया कि भ्रमण के दौरान लोगों को खांसी जुकाम बदन दर्द की दवाइयां निशुल्क दी गई तथा ओआरएस के पैकेट भी वितरित किये गये। डा0 रश्मि पंत ने बताया कि अब तक बनभूलपुरा क्षेत्र में 9639 परिवारों के 55766 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440