सीआरपीएफ ने वीर जवानों की शहादत को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/काठगोदाम। सीआरपीएफ काठगोदाम में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र की रक्षा में शहीद हुए पुलिस बलों के जवानों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए एवं मौन रखा गया।

इस दौरान उपमहानिरीक्षक शंकर दत्त पाण्डे ने शहीद हुए जवानों का नाम का स्मरण किया तथा मौजूद सभी अधिकारियों कार्मिकों को इस दिवस की महत्वता से अवगत कराया। उनके द्वारा बताया गया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख जम्मू कश्मीर के हॉट स्प्रिंग नामक स्थान पर सीआरपीएफ की एक कंपनी के 21 जवानों के द्वारा चीनी सेना के एक बहुत बड़े दस्ते के सुनियोजित आक्रमण को विफल करने में इस बल के 10 वीर जवान शहीद हो गये। सीआरपीएफ के इन वीर जवानों की शहादत को सम्पूर्ण देश के पुलिस बलों द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के रूप में अपनाया है। इस मौके पर कमा0 विजय कुमार, उपकमा9 एम0 रामामूर्ति, डॉ0 श्रीमती दीपिका शर्मा, तिलक राज, दिलबर सिंह, संदीप कुमार बिष्ट, प्रवीन क्षेत्री, पंकज कुमार और जवानों के द्वारा शहीदों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440