समाचार सच, हल्द्वानी। दमुवाढूँगा भूमि विवाद को लेकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने नैनीताल स्थित कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। उनके साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविन्द सिंह बिष्ट और दमुवाढूँगा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा।


विधायक हृदयेश ने ज्ञापन में प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2016 में दमुवाढूँगा को बंदोबस्ती राजस्व ग्राम घोषित किया गया था, परंतु अब वहीं के निवासियों को उनकी भूमि से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह न केवल अवैध है, बल्कि मानवीय मूल्यों के भी खिलाफ है।
विधायक ने जोर देकर कहा कि यह केवल ज़मीन का मामला नहीं, बल्कि क्षेत्रवासियों के जीवन और न्याय से जुड़ा सवाल है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे जनता के हक के लिए हर स्तर पर संघर्ष करते रहेंगे।
महानगर अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट ने भी मांग की कि दमुवाढूँगा के पारंपरिक निवासियों को मौके व कब्जे के आधार पर भूमि का अधिकार दिया जाए। साथ ही बाहरी लोगों द्वारा अवैध कब्जे के प्रयासों का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि किसी भी निर्दाेष को परेशान नहीं किया जाएगा और सभी को अपना पक्ष रखने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश लाल वैद्य, महेशानंद, फक़ीर राम टम्टा, कृष्ण कुमार, के.सी. भाई, जगदीश भारती, लाल सिंह पंवार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440