उत्तराखण्ड की भावना बेटी ने कर दिखाया कमाल, मिला यूट्यूब की ओर से तोहफे में सिल्वर बटन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यूट्यूब एक ऐसा माध्यम है जिसने अभी तक कई सारे आम से दिखने वाले चेहरों को खास बना दिया और फर्श से अर्श तक ले गया। इस वीडियो प्लेटफार्म की शक्ति को कुछ लोगों ने पहचाना जो इस प्लेटफार्म पर अपना अच्छा खासा नाम बना चुके हैं। इनमें से आज हम आपको बताने जा रहे हैं उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ (थल) के नापड़ गाँव की एक बेटी भावना चुफाल के बारे में जिसने कम समय में एक लाख पचास हजार सब्सक्राइबर कर कमाल कर दिखाया है। यूट्यूब ने इसके लिये यू-ट्यूबर भावना को तोहफे में खूबसूरत सा सिल्वर बटन दिया है। भावना चुफाल ने इसका श्रेय अपने परिजनों को दिया है, उनका कहना है कि उन्हीं के आशीर्वाद से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने सिल्वर बटन मिलने पर यूट्यूब व अपने सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है। भावना का कहना है कि उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति से बेहद लगाव है और वह आगे भी यह सब जारी रखेंगी।

भावना का परिचय :
भावना चुफाल मूल रूप से पिथौरागढ़ के थल के नापड़ गाँव की रहने वाली भावना वर्तमान में अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती है। उनके पिता गोविंद सिंह चुफाल एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है व माता गंगा देवी एक सफल ग्रहणी हैं। भावना ने बताया कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्पोर्ट्स विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

यह भी पढ़ें -   2 लाख का इनामी कुख्यात उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

भावना ने कैसे पाया यह मुकाम :
सन् 2020 में भावना चुफाल के मन में टिक-टॉक पर आईडी बनाने का ख्याल आया। हुआ कुछ यूँ कि उनके सारे दोस्त अपनी भाषा में वीडियोस बनाकर टिक-टॉक पर अपलोड किया करते थे। तो एक दिन उन्होंने भी सोचा कि उनको भी अपने पहाड़ की संस्कृति को दर्शाने के लिए कुछ वीडियो बनाने चाहिए। फिर क्या था वे टिक-टॉक पर एक के बाद एक वीडियो बनाती चली गई और एक दिन उनका “ब्वॉय लुक” वाला वीडियो वायरल हो गया। जिसे टिक-टॉक पर 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और जिसे 24 लाख लोगों ने हार्ट्स भी दिया था। टिक-टॉक पर उनके 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे। लेकिन किसी कारणवश भारत सरकार ने टिक-टॉक पर बैन लगा दिया। उसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम में वीडियो बनानी शुरू की तो इंस्टाग्राम में भी अच्छे व्यूज मिले। वर्तमान में इंस्टाग्राम में भी भावना के तकरीबन 2 लाख 15 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इतना ही नहीं जब उन्होंने यूट्यूब में अपनी शार्ट वीडियो डालनी शुरू की तो उनको करोड़ो व्यूज आने लगे और करीब 6 माह के भीतर ही भावना चुफाल ने 1 लाख 50 हजार सब्सक्राइबर हासिल कर लिए। पहाड़ की वेशभूषा और गानों से ही उन्हें उत्तराखण्ड ही नहीं देश-विदेश में एक पहचान मिली है। उनका कहना है कि शीघ्र ही वो अपने यूट्यूब चैनल पे काम शुरू कर देंगी।

यह भी पढ़ें -   पितृ पक्ष 2024: घर में पीपल का पौधा उगने से लेकर कुत्ते का रोना, श्राद्ध पक्ष के पहले मिले ये संकेत तो रहें सावधान!

अभी तक बना चुकी हैं 500 से भी ज्यादा वीडियो पहाड़ी भाषा में :
भावना चुफाल वीडियो के माध्यम से उत्तराखंड की छवि को दर्शाती है। साथ ही यूट्यूब में दिनचर्या की ब्लॉगिंग भी बनाती है। इसके साथ ही उत्तराखंड में भावना चुफाल काफी बड़े-बड़े मुद्दों पर भी एक्टिव रहती हैं। उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी हुई हर मुद्दे पर वीडियो बनाकर जनता का मनोरंजन भी करती हैं। वे अभी तक 500 से भी ज्यादा वीडियो पहाड़ी भाषा में बना चुकी हैं। भावना ने पहाड़ी वेशभूषा खासकर पिछौड़ा और नथ पहनकर पंजाबी, हरियाणवी, बंगाली, मराठी, बिहारी, नेपाली और हिमाचली भाषा में भी वीडियो बनाये हैं। इसीलिए भावना ने आज उत्तराखंड ही नहीं बल्कि भारत के हर राज्य में अलग पहचान बना ली है। दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति पर तृतीय पुरस्कार मिल चुका है।

भावना की कला से पड़ जाते है लोग भ्रम में :
उनके कुछ वीडियो को देखकर तो अक्सर दर्शक भ्रम में पड़ जाते हैं कि ये वीडियो किसी लड़के ने बनाया है या लड़की ने। दर्शकों द्वारा उनके “ब्वॉय लुक” व “गर्ल लुक” को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। उनका पहाड़ी वीडियो आते ही उनके फॉलोअर्स में उन्हीं की तरह वीडियो बनाने की होड़ मची हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440