हल्द्वानी: बंद पड़ी फैक्ट्री में मिली किशोर की लाश, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक किशोर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव जंगल में एक बंद पड़ी फैक्ट्री के पीछे पाया गया।

मृतक युवक अपने दोस्त के साथ घर से निकला था, लेकिन दो घंटे बाद ही उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें -   क्या नाभि में तेल लगाना अच्छा है, सिर से लेकर पैर तक फायदे देता है

मृतक युवक का नाम धर्मेंद्र है, जो उत्तर प्रदेश के मीरगंज, बरेली का निवासी था और हाल ही में अपने परिवार के साथ हल्द्वानी के कमलुवागांजा में आकर रह रहा था। धर्मेंद्र का शव बंद स्टील फैक्ट्री के पीछे एक जंगल में पाया गया, जब एक महिला जानवर चराने के दौरान वहां पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां हो रही थी नाबालिग दुल्हन की शादी, पहुंची पुलिस, बारात लौटी खाली हाथ

पुलिस थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि शव पर कोई बाहरी चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए हैं। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440