समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के कठघरिया में मंगलवार को एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पड़ा मिला है। कमरे से जहर का रैपर भी मिला है। जिसके आधार पर युवक के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है


प्राप्त जानकारी के अनुसार बानना गांव भीमताल निवासी 26 वर्षीय पंकज शर्मा पुत्र रमेश चन्द्र शर्मा बीती शाम कठघरिया स्थित एक होटल में ठहरा था। मंगलवार को जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार व लामाचौड़ चौकी इंचार्ज महेश जोशी ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर पंकज का शव पड़ा हुआ था। साथ ही जहर रैपर भी शव के समीप ही पड़ा मिला है। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट पुलिस को बरामद नहीं हुआ। जिसके चलते युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कमरे से जहर का रैपर मिलने से पुलिस प्रथम दृष्टया युवक के आत्महत्या करना मान रही है।
एसओ सुशील कुमार के अनुसार मृतक के परिवारजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके यहां पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। परिवारजनों से जानकारी जुटाने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440