समाचार सच, खटीमा/टनकपुर। वन प्रभाग हल्द्वानी रेंज में तैनात वन बीट अधिकारी का शव आज सुबह टनकपुर थाना क्षेत्र में उनके सरकारी आवास पर मिला है। जिससे वन महकमे में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच के आधार पर मौत तमंचे से गोली लगने की वजह से हुई है। फिलहाल गोली कैसे चली इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। विभाग और पुलिस की टीम वन बीट अधिकारी की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के चोरगलिया निवासी 35 वर्षीय हरीश चंद्र जोशी हल्द्वानी वन प्रभाग के सेनापानी रेंज के कलोनिया चौकी में वनबीट अधिकारी पद पर तैनात थे। आज 27 फरवरी की सुबह टनकपुर थाना क्षेत्र के कलोनिया स्थित सरकारी आवास में उनका शव संदिग्ध अवस्था में मिला। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार गोली लगने से उनकी मौत हुई है। अभी गोली उन्होंने खुद चलाई है या किसी और ने इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा। हरीश चंद्र जोशी की अप्रैल में शादी होनी थी। इधर सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440