नैनीताल जिले के जंगल में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। जिले के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के धानाचूली इलाके में जंगल से एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। शव को स्थानीय महिलाओं ने देखा, जो मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई थीं। शव मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर नीचे घने जंगल में पड़ा मिला।

मामले की सूचना मिलते ही भीमताल सीओ सुमित पांडे और मुक्तेश्वर थाना प्रभारी कमित जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत होता है।

यह भी पढ़ें -   पौष माह में दान-पुण्य करने का महत्व अधिक क्यों हैं? आइए जानते हैं

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ अहम साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने यह भी कहा है कि प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत गिरने से हुई हो सकती है। सभी पहलुओं की जांच जारी है। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच की जा रही है। शव को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें -   मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024: इस दिन घर में लेकर आएं ये पौधा, धन की प्राप्ति होगी

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा, इलाके में मृतक की पहचान के लिए पोस्टर जारी किए गए हैं। मुक्तेश्वर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। यह मामला हत्या या दुर्घटना का है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440