
समाचार सच, लालकुआं/हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू में जमरानी नहर में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला, जिससे क्षेत्र के आसपास हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब युवक के मौत के कारणों की जांच कर रही है
पुलिस ने मृतक की पहचान 40 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र राम भरोसे निवासी काशीपुर के रूप में की है। वर्तमान में युवक मोटाहल्दू के जयपुर खीमा का रहने वाला था जो यहां पर किराए में रहकर मजदूरी करता था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि नरेश शुक्रवार दोपहर से गायब था। नरेश के साथियों का कहना है कि शुक्रवार शाम करीब 4 बजे नरेश से उनकी बात हुई थी। लेकिन उसके बाद से उसका नंबर बंद हो गया था। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, नरेश के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



