उत्तराखण्ड में बोर्ड परीक्षा का एलान, जानिए कब से शुरू होंगी परीक्षायें

खबर शेयर करें

समाचार सच नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 2020 की बोर्ड परीक्षा का एलान कर दिया है। यह परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी और यह परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी।
बोर्ड के अनुसार 2 को इंटर हिंदी और 3 मार्च को हाइस्कूल हिंदी के साथ इन परीक्षाओं की शुरुआत होगी। इधर परीक्षा की तारीखों के ऐलान के बाद बोर्ड भी तैयारियों में जुट गया है।

Ad Ad

परीक्षा नियंत्रण समिति की बैठक में सोमवार को उक्त फैसला लिया गया। इस साल करीब कुल पौने 3 लाख बच्चे बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे। 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं जहां 2 मार्च से शुरु होंगी तो वहीं, हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से होंगी। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की परीक्षा नियंत्रण समिति की रामनगर में हुई बैठक में औपचारिक रूप से सोमवार को परीक्षा की तारीखों पर मुहर लगी।

10वीं की परीक्षा में जहां छात्रों की संख्या छात्राओं से ज्यादा है, तो वहीं 12वीं में छात्रों के मुकाबले ज्यादा छात्राएं परीक्षा देंगी। आकंडों के मुताबिक, 10वीं की बोर्ड में इस साल डेढ़ लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि 12वीं में एक लाख 20 हजार बच्चों ने परीक्षा देनी है। इस साल 10वीं में 77 हजार से ज्यादा छात्र और 73 हजार से ज्यादा छात्राएं परीक्षा देंगी। दूसरी तरफ 12वीं में 62 हजार छात्राएं और 59 हजार छात्रों ने परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने बैठक के बाद बताया कि इस साल हरिद्वार से सबसे ज्यादा छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। जबकि चंपावत से परीक्षा देने वालों की संख्या सबसे कम है। अनीता तिवारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रेक्टिकल परीक्षा फरवरी महीने में ही सम्पन्न हो जाएंगी। नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 1324 केंद्र बनाए गए हैं। ज्ञात हो कि पिछले साल इस बोर्ड परीक्षा में ढाई लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

इंटरमीडिएट का परीक्षा कार्यक्रम 2020


हाई स्कूल का परीक्षा कार्यक्रम 2020

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440