दीपिका ने किया राज्य का नाम रोशन, माडलिंग प्रतियोगिता में प्राप्त किया पहला स्थान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। डोईवाला पब्लिक इंटर कालेज की कक्षा दस की छात्रा दीपिका ने म्यूजिक कंपनी वीनस द्वारा मेरठ (उतर प्रदेश) मे आयोजित माडलिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर विघालय और राज्य का नाम रोशन किया। दीपिका को पुरस्कार के रूप मे पच्चीस हजार नगद धनराशि और ट्राफी दी गयी।

शुक्रवार को विघालय ने अपनी मेधावी छात्रा के सम्मान मे एक कार्यक्रम कर उसको अपनी ओर से सात सौ रूपये का चौक और पुरुस्कार देकर उसका उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि आज विद्यालय के छात्र छात्राए विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धि से नाम रोशन कर रहे है जहाँ इससे पूर्व विद्यालय की पूर्व छात्रा काजल लोधी ने इंडो नेपाल दौड प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता वही दीपिका की उपलब्धि भी गर्व करने वाली है। परीक्षा प्रभारी नरेश वर्मा, जेपी चमोली, ओमप्रकाश काला, भुवनेश वर्मा, अशवनी गुप्ता, सुदेश सहगल ने बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को पढाई के साथ अपनी रूचि के अनुसार अपने कैरियर का चयन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   धामी की कैबिनेट में 12 अहम प्रस्तावों को मंजूरी, उपनल कर्मियों के लिए राहत की तैयारी!

इस अवसर पर डीएस कंडारी, आलोक जोशी, अनीता पाल, विवेक बधानी, तेजवीर सिंह, राधा गुप्ता आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440