समाचार सच, देहरादून। 38वें उत्तराखंड नेशनल गेम्स के सफल समापन के बाद अब सभी खिलाड़ी अपने-अपने राज्यों को लौट चुके हैं। खेलों का आइकॉन बने शुभंकर श्मौलीश् को भी विदाई दी गई। उत्तराखंड के राजकीय पक्षी मोनाल के रूप में इस शुभंकर को नेशनल गेम्स में शामिल किया गया था, जिसने पूरे आयोजन के दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों का दिल जीता।
सीएम आवास पर पहुंचे कलाकार, म्यूजिक पर थिरके मुख्यमंत्री
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर वे सभी कलाकार पहुंचे, जिन्होंने शुभंकर मौली का किरदार निभाया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कलाकारों के साथ नेशनल गेम्स के म्यूजिक पर डांस भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौली की सक्रियता ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया। इससे उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल की विशिष्टता से देशभर के लोग परिचित हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक इस आयोजन में मौली ने अपनी अलग पहचान बनाई। इतना ही नहीं, प्रदेश के हर जिले में शुभंकर मौली का भव्य स्वागत हुआ।
उत्तराखंड ने पदकों के मामले में हासिल की बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों ने उत्तराखंड को श्देवभूमिश् और श्वीरभूमिश् के साथ-साथ श्खेलभूमिश् के रूप में भी पहचान दिलाई है। उत्तराखंड ने इस बार 103 पदक जीतकर शीर्ष सात राज्यों में स्थान प्राप्त किया, जबकि 37वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य 25वें स्थान पर था।
ग्रीन गेम्स और ई-वेस्ट से बने मेडल रहे खास
इस बार के नेशनल गेम्स को ग्रीन गेम्स के रूप में भी जाना जाएगा। ई-वेस्ट से बने मेडल और पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम से पौधारोपण जैसी पहलें इसे खास बनाती हैं। अब 39वें नेशनल गेम्स मेघालय में आयोजित होंगे। समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को खेल ध्वज सौंपा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440