समाचार सच, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा कल्याण निदेशालय में खेल महाकुंभ 2024 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। राज्य स्तरीय पदक विजेताओं को सीधी भर्ती में 4ः आरक्षण का लाभ देने और जनपद स्तर के प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स किट प्रदान करने का ऐलान किया गया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेलों के क्षेत्र में उत्तराखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष खेल महाकुंभ में पिछले साल की तुलना में अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
सीधी भर्ती में 4 प्रतिशत आरक्षणः राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को सरकारी नौकरियों में सीधी भर्ती के तहत 4 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा।
स्पोर्ट्स किट का वितरणः जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट दी जाएगी।
प्रोत्साहन राशिः
डेफ ओलंपिक में स्कीइंग में शानदार प्रदर्शन करने वाली अमीषा चौहान को 50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
27वीं नेशनल फेडरेशन एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली सोनिया को 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।
22वें नेशनल फेडरेशन जूनियर में स्वर्ण पदक विजेता राहुल सरनालिया को 1 लाख रुपये का चेक दिया गया।
खेल महाकुंभः प्रतिभाओं को मंच देने की पहल
खेल महाकुंभ उत्तराखंड के युवाओं को ग्राम स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक खेलों में प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि इस साल खिलाड़ियों को 11 करोड़ रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दी जाएगी।
![](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2023/01/Ad-CommerceClasses.jpeg)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440