समाचार सच, देहरादून। चीन में फैले एचएमपीवी (ह्यूमन मेटापनीमोवायरस) संक्रमण ने अब भारत में दस्तक दे दी है। देश में तीन मामलों की पुष्टि के बाद उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। राज्य में अभी तक इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां
उत्तराखंड की प्रभारी डीजी हेल्थ, डॉ. सुनीता टम्टा ने जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं किः
आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर की व्यवस्थाः सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में सुनिश्चित की जाए।
मेडिकल स्टाफ और दवाइयों की उपलब्धताः राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राइमरी हेल्थ सेंटर में चिकित्सा उपकरण और स्टाफ की उपलब्धता बनी रहे।
मरीजों की निगरानीः इन्फ्लूएंजा, सर्दी-खांसी, बुखार और निमोनिया के मरीजों की गहन निगरानी की जाए।
आम लोगों के लिए जारी गाइडलाइंस
स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है। क्या करेंः
-बच्चे, बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग खास सावधानी बरतें।
-भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें।
-छींकते-खांसते समय रूमाल या टिश्यू का उपयोग करें।
-साबुन-पानी से हाथ धोते रहें।
-पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और पौष्टिक आहार लें।
-सर्दी-खांसी होने पर डॉक्टर से परामर्श लें।
एचएमपीवी के लक्षण होने पर दूसरों से दूरी बनाए रखें।
क्या न करेंः
-बार-बार आंख, नाक और मुंह को न छुएं।
-बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें।
-सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।
-संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचें।
एचएमपीवी के खतरे को लेकर अलर्ट
एचएमपीवी मुख्य रूप से सर्दी, खांसी, बुखार और सांस की समस्या पैदा करता है। यह कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए घातक हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार, यदि कोई लक्षण प्रकट होते हैं, तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।
उत्तराखंड सरकार ने इस वायरस की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ा दी है और राज्य के अस्पतालों में तैयारियां तेज कर दी हैं। सरकार ने लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440