उत्तराखंड में आप की सरकार बनी तो लागू होगा दिल्ली माडल : अजय कोठियाल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल ( सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल ने कहा कि 21 साल से भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी से उत्तराखंड में शासन कर प्रदेश को रसातल में उतारने का काम कर रही है। प्रदेश का विकास तो नहीं हुआ लेकिन दोनों दल के नेताओं का विकास जबरदस्त हुआ है।

Ad Ad

कर्नल अजय कोठियाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कलियर एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल स्थल है जहां देश विदेश से लोग अपनी मुरादे मन्नतें लेकर आते हैं। पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में साफ सफाई, स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार की भारी कमी है। यहां पर लोग भुखमरी के कगार पर हैं। स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ही यहां का सर्वांगीण विकास कर सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों को उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के अंदर माफिया को छोड़कर सभी वर्ग परेशान है। सरकार की गलत नीतियों ने उत्तराखंड को विकास की राह से पीछे धकेलने का काम किया है। राज्य गठन के 21 साल के बाद भी वहीं समस्या जस की तस बनी हुई है, जिनके निस्तारण को लेकर उत्तराखंड राज्य का स्थापना की गई थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440