महानगर व दूर-दराजे के मंदिरों में सुनायी दी हर-हर महादेव, बम-बम भोले और ओउम नमः शिवायः की गूंज
समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल/देहरादून। महाशिव रात्रि पर्व के दिन यहां तड़के हुई भारी बरसात भी भोले भक्तों का उत्साह नहीं डिगा सकी। यहां पौ फटने के साथ ही बम-बम भोले के जयकारा की आवाज चारों तरफ से सुनाई देने लगी। सुबह होते-होते ही सभी शिवमंदिरों में भारी भीड़ दिखाई देने लगी, लोग हाथों में जल लेकर, बेल पत्री व बेर लेकर मंदिरों में जलाभिषेक हेतु पहंुचने शुरू हो गये। सभी मंदिरों में हर-हर महादेव, बम-बम भोले और ओउम नमः शिवायः की गूंज ही सुनाई दे रही थी।


महाशिवरात्रि के इस पर्व को लेकर हिन्दू समाज में भारी उत्साह देखा गया। शास्त्रों के अनुसार आज महाशिवरात्रि का विशेष पर्व माना गया है। नगर के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिये भक्तजनों की लम्बी कतारें लगी रही। जहां बेलबाबा मंदिर में हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया वहीं जंगलों के बीच स्थित कालीचौड़ मंदिर तथा रानीबाग शीतला देवी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन शिव और शक्ति के दर्शनार्थ पहुंचे। एक अनुमान के अनुसार हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने कालीचौड़ में जाकर शिव और शक्ति की आराधना की। रानीबाग शीतला देवी मंदिर, गौलापार कालीचौड़ तक का पूरा मार्ग श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से पटा हुआ था। नगर के श्री आंवलेश्वर महादेव मंदिर, शीतला देवी मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर, श्री कालू सिद्ध मंदिर, शीशमहल स्थित शिवमंदिर, भुवनेश्वर महादेव मंदिर, वेणीरामेश्वरम् महादेव मंदिर, विष्णुपुरी दुर्गा मन्दिर, सत्यनारायण मंदिर, शिव मंदिर, राम मंदिर, प्राचीन देवी मंदिर आदि मन्दिरों में शिव पूजन करने वालों का तांता लगा हुआ था जो देर सायं देखा गया। इधर प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय के तत्वावधान में रामपुर रोड मूलचन्द का बगीचा स्थित सेंटर में विशेष शिवपूजन किया गया।
इधर समाचार लिखे जाने तक श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर, शिव मंदिर सहित आदि मंदिरों में आचार्य व पंडितों द्वारा रात्रि में चार पहर की पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चल रहा था। साथ कई मंदिरों में रात्रि जागरण व भजन-कीर्तन कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।
छोटा कैलाश में भक्तों ने पूजा अर्चना कर मांगी मन्नत

भीमताल। विकास खंड के पिनरों ग्राम सभा में स्थित छोटा कैलाश क्षेत्र में बीती रात्रि से भक्तों की भीड़ जमा हो गयी थी। ज्ञात हो छोटा कैलाश के दर्शन करने हेतु कई राज्यों से यहां लोग पहुंचते हैं।
भगवान शंकर की पूजा अर्चना के लिए गुरूवार से ही शिव भक्तों का छोटा कैलाश पहुंचना शुरू हो गया था। ग्रामीणों द्वारा गठित मेला समिति ने शिव भक्तों की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
आज तड़के ही भक्तों ने जलाभिषेक किया और भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी। इस दौरान पूजा अर्चना करने के लिये भक्तों की लम्बी कतारें लगी हुई थी।
मेला समिति द्वारा बिजली, पानी, पार्किंग आदि की मूलभूत सुविधाएं मेला समिति द्वारा उपलब्ध कराई गयी हैं।
हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे शिवालय
देहरादून। द्रोणनगरी महाशिवरात्रि के रंग में सराबोर हो गई। शिवालयों के साथ शहर के तमाम मंदिर बम-बम भोले और हर-हर महादेव जैसे जयकारों से गूंज उठे। इसके साथ ही भोलेनाथ के जलाभिषेक और पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। टपकेश्वर समेत शहर के सभी शिवालयों में महादेव के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। मध्यरात्रि में शिव की आराधना का सिलसिला शुरू हो गया। प्रातः काल से ही मंदिरों में भीड़ भी बढ़ती गई और सुबह तक शिव भक्तों का तांता लग गया। मंदिरों में की गई भव्य सजावट और शिव के अभिषेक की तैयारियां श्रद्धालुओं को रोमांचित कर रही थीं।

श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में शुक्रवार को भोलेनाथ का फूलों से श्रृंगार कर आरती की गई। साथ ही 500 लीटर केसर के दूध की मखानों से बनी खीर का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में दिनभर महामृत्युंजय जाप व भजन-कीर्तन हुआ। श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में हरिद्वार से लाए गए गंगाजल, दूध-दही, घी, पंचामृत, भांग, धतूरा, पुष्प, बिल्वपत्र, पुष्पमाला, नारियल, रोली-मोली आदि से भगवान भोलेनाथ का महारुद्राभिषेक किया गया। रुद्री पाठों के वैदिक मंत्रोचार से शुरू हुआ भोले का अभिषेक भोर तक चलता रहा। इस दौरान मंदिर प्रांगण में 3100 दीपों की रंगोली भी बनाई गई। साथ ही अर्धनारीश्वर का भी विशाल चित्र बनाया गया। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सभी शिव मंदिरों को फूलों से सुंदर ढंग से सजाया गया है। मंदिरों में सुबह से ही भगवान शिव के भक्तिमय गीत गूंज रहे है। सुबह से ही लोग शिवालयों में पहुंचकर जल चढ़ाकर घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440