नवयुवक संघ परिवार द्वारा आयोजित मां भगवती की चौकी में टी-सीरीज कलाकार सोनू और संजू के भजनों पर झूमे भक्तजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नवयुवक संघ परिवार द्वारा आयोजित विशाल मां भगवती की चौकी में टी-सीरीज कलाकार सोनू सुरजीत चण्डीगढ़ और हापुड़ के संजू शर्मा के भजनों पर भक्त श्रद्धालु झूम उठें। नवयुवक संघ परिवार द्वारा यहां बरेली रोड स्थित पीसीएफ प्लाजा मार्केट के पास हिमालय फार्म में आयोजित मां भगवती की चौकी में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ रही। इस मौके विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Ad Ad

इस मौके पर मां भगवती के साथ-साथ गणपति भगवान, भोले शंकर, राधा कृष्ण, श्री हनुमान देव का भव्य दरबार लगाया गया था। रंगी-बिरंगी लाइटों फूलों से मां का विशाल दरबार सजा था। मां की चौकी में सर्वप्रथम पंडित-आचार्यों द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना की गयी। तद्पश्चात चण्डीगढ़ और हापुड़ से आयी मण्डली के कलाकारों ने बारी-बारी से भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। इस दौरान मां की महिमा का गुणगान टी-सीरीज कलाकार एवं चण्डीगढ़ के मशहूर गायक सोनू सुरजीत तथा हापुड़ के संजू शर्मा ने किया और उनके भजनों पर भक्त श्रद्धालु जन झूमते रहे। उन्होंने जैसे ही सारे रल मिल के बोलो जैकारा माई दा, तू सच्ची सरकार मां झंडेवाली, मां झंडेवाली तेरी जय जयकार, तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश, मेला माई दा आउंदा है हर साल…भजनों की तान छेड़ी तो सभी मां की लग्न में खुशी से अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर झूमने लग पड़े। इस दौरान नीम करौरी बाबा जी को याद करते हुए सजा दो घर को रोशन सा भजन से भी मंत्रमुग्ध हो गए। हर तरफ से भक्तिरस की धारा में भक्त गोते लगा रहे थे। इधर भक्त भी कतारों में लग मां के चरणों में हाजरियां लगा रहे थे। वहीं सेवादार भी भक्तों को कतारों में लगवा दरबार तक रास्ता दे रहे थे।

यह भी पढ़ें -   अंजीर वाला पानी कई गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करने में मदद करता है

मां की आरती के साथ चौकी को विश्राम दिया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए भव्य लंगर प्रसाद की व्यवस्था संघ की ओर से की गई। जिसमें भक्त श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संघ के पदाधिकारी व सदस्य के साथ-साथ भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440