मौसम की ऑंख मिचौली के बीच सुगमता के साथ केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालु

खबर शेयर करें

श्रद्धालुओं को पुलिस द्वारा कराये जा रहे सुगम दर्शन

समाचार सच, रुद्रप्रयाग। मौसम की ऑंख मिचौली के बीच सुगमता के साथ केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के पुलिस द्वारा कराये जा रहे सुगम दर्शन। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज सहित आगामी दिवसों हेतु ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जिसका व्यापक असर दिख रहा है। सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग जनपद सहित ऊँचाई वाले इलाकों में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

Ad Ad

केदारनाथ धाम व यात्रा पड़ावों पर ओलावृष्टि भी हुई है। केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए हमारी तरफ से किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस बल पूर्णतया प्रतिबद्ध है। केदारनाथ क्षेत्र में पहुंचे श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कराने के साथ ही उनके सुगम एवं सरल तरीके से बाबा के दर्शन कराने की व्यवस्था बनायी जा रही है। 35 दिनों की यात्रा के बाद लगभग साढ़े छः लाख से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम दर्शन पर पहुंच चुके हैं। स्कूली बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते धीरे-धीरे यात्रा ने और अधिक जोर पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें -   दोस्ती में धोखाः पैसों के लालच में दोस्त ने की बेरहम हत्या, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में केदारनाथ में नियुक्त पुलिस बल के प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत व यातायात व्यवस्था सहित सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड में पुलिस व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण हेतु पुलिस उपाधीक्षक
ऑपरेशन्स/यातायात श्रीमती हर्षवर्द्वनी सुमन के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा आवश्यक व्यवस्थायें बनायी जा रही हैं। पुलिस बल द्वारा न केवल श्रद्धालुओं के दर्शन कराने में मदद की जा रही है, अपितु ष्ऑपरेशन मुस्कानष् के तहत पुलिस बल के स्तर से निरन्तर मदद की जा रही है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440