धामी सरकार की मीठी सौगात: गन्ना किसानों में खुशी की लहर, किसान मोर्चा अध्यक्ष ने जताया आभार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड के गन्ना किसानों के लिए मंगलवार का दिन खुशखबरी लेकर आया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने गन्ना समर्थन मूल्य (एमएसपी) में एक झटके में 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी कर दी, जिसे बीजेपी किसान मोर्चा ने ऐतिहासिक फैसला बताया है।

हल्द्वानी स्थित कुमाऊं संभाग कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताते हुए कहा कि सरकार का यह निर्णय लाखों किसानों को सीधा लाभ देगा।

नेगी ने बताया कि नयी दरें लागू होने के बाद शीघ्र प्रजाति का मूल्य 375 से बढ़कर 405 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 365 से बढ़कर 395 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। यह बढ़ोतरी इसी पेराई सत्र से किसानों को फायदा देने लगेगी।

यह भी पढ़ें -   फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार का कहर- जनरेटर से टकराई कार, तीन की मौत-एक गंभीर

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नेगी ने मुख्यमंत्री धामी को ‘किसान पुत्र’ बताते हुए कहा कि यह निर्णय राज्य के 2 लाख 98 हजार पंजीकृत गन्ना किसानों को राहत देगा। राज्य में 88,603 हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की खेती होती है और इस वर्ष करीब 738.95 लाख क्विंटल उत्पादन का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि गन्ना भुगतान समय पर हो, इसके लिए सरकार ने प्रदेश की सभी आठ चीनी मिलों को 139.70 करोड़ रुपये की ऋण सहायता उपलब्ध कराई है। इनमें दो सहकारी मिलें- नादेही, बाजपुर, दो सार्वजनिक मिलें – डोईवाला, किच्छा-चार निजी मिलें – सितारगंज, लिब्बरहेड़ी, इकबालपुर, लकसर शामिल हैं। यह कदम पेराई व भुगतान दोनों को सुचारू रखने के लिए उठाया गया है।

यह भी पढ़ें -   आज 12 दिसम्बर 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

नेगी ने कहा कि सरकार की नीयत साफ और नीति पारदर्शी है, जिसका सीधा लाभ किसानों तक पहुँच रहा है।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नितिन राणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440