रामलीला में धनुष-यज्ञ का हुआ मंचन, सीता-राम विवाह पर जयकारों से गूंजा पांडाल, लक्ष्मण-परशुराम संवाद देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुर्ननवा महिला समिति द्वारा पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी में महिलाओं की रामलीला मंचन के तीसरे दिन सीता स्वयंवर, धनुष-यज्ञ, राम-सीता विवाह, लक्ष्मण-परशुराम संवाद जैसे प्रसंगों का मंचन किया गया। इसमें स्थानीय महिला कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आजा की लीला मंचन में सीता-राम विवाह पर जयकारों से परिसर गूंजायमान हो गया। इसके साथ ही लक्ष्मण-परशुराम संवाद देखने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी।

सर्वप्रथम श्री रामस्तुति के बाद सर्वप्रथम राम विवाह की लीला का मंचन शुरू हुआ। धुनष टूटने की आवा से परशुराम की समाधि टूटना, परशुराम का जनकपुरी में जाकर क्रोधित होना लक्ष्मण के साथ संवाद की लीला का प्रभावी मंचन किया गया। परशुराम संवाद के बाद गाजे-बाजे के साथ अयोध्या से बारात लाकर भगवान राम का विवाह की लीला दिखाई गई। इस लीला को देख उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो उठे।

यह भी पढ़ें -   श्रावण माह 2024: श्रावण मास में ऐसी कौन सी चीजें खरीदें जिससे लाभ मिल सके

रामलीला में इन लोगों ने निभाई भूमिका
रामलीला मंचन में राम की भूमिका मानसी, लक्ष्मण-लक्षिता, सीता-तेजस्वनी, भरत-दिव्यांशी, शत्रुघ्न-सिद्धी, जनक-हेमा पतलिया, परशुराम-हेमा हरबोला, सुनैना-ममता जोशी, रावण-गीता दरम्वाल, बाणासुर-राधा मिश्रा, विश्वामित्र-राधा तिवारी, दशरथ-अनुराधा शाह, समुन्त-लीला मनराल, राजा-अलका टंडन, किरण, धर्म सत्तू, रितु कांडपाल, नीतू रौतेला, सरिता रावत, अनिता जोशी आदि कलाकार शामिल रहें। इन सबका अभिनय सराहनीय रहा और इन्होंने अपनी अदाकारी से रामलीला मंचन में जान फूंक दी। उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बजी।

इससे पहले रामलीला मंचन के तीसरे दिन की शुरुआत भगवान की आरती के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के अध्यक्ष खड़क सिंह बगड्वाल तथा मंच की पूरी कार्यकारिणी ने संयुक्त रूप से आरती उतार रामलीला का शुभारम्भ किया। रामलीला कमेटी द्वारा अपने अतिथियों का श्रीराम सम्मान पट्टिका पहनना कर उनका स्वागत भी किया गया। आज की रामलीला मंचन के सफल समापन पर समिति ने सभी दर्शकों, कलाकारों एंव समिति के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया और इसी प्रकार का सहयोग आगे भी बनाये रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें -   26 जुलाई 2024 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

रामलीला मंचन में अध्यक्ष लता बोरा, उपाध्यक्ष यशोदा रावत, सचिव शांति जीना, प्रचार सचिव कल्पना रावत, प्रेमा बृजवासी, जानकी पोखरिया, मंजू बन कोटी, अंजना बोरा, कुसुम बोरा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440