समाचार सच, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपीए की चौयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के इस्तीफे की बात पर सोनिया गांधी और वरिष्ठ के नेताओं ने उन्हें समझाया कि ऐसी बात पार्टी फोरम में रखनी चाहिए.
मां और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समझाने के बाद राहुल गांधी रुके. सूत्रों के मुताबिक, एक हफ्ते में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाएगी. जिसमें राहुल इस्तीफे की पेशकश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में हार के कारणों पर चर्चा होगी.
राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस में जब उनके इस्तीफे के बारे में न्यूज़18 संवाददाता अरुण सिंह ने सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि कुछ बातें उनके और कांग्रेस कार्यसमिति के बीच रहनी चाहिए.
हालांकि राहुल के इस्तीफे की खबरों को पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने सिरे से नकार दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह खबरें बेबुनियाद हैं और राहुल गांधी ने ऐसी कोई पेशकश नहीं की है. सुरजेवाला ने कहा कि इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल पूछा गया था जिसका जवाब राहुल गांधी ने दे दिया.


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440