किताब-ड्रेस डील को लेकर हल्द्वानी के नामी स्कूलों पर शिकंजा, शिक्षा विभाग का नोटिस- कहीं आपका स्कूल तो नहीं?

खबर शेयर करें

एनसीईआरटी की जगह जबरन बिकवाई महंगी किताबें, अभिभावकों की जेब पर भारी पड़ रहा है ‘शिक्षा का व्यापार’

समाचार सच, हल्द्वानी। अगर आपके बच्चे हल्द्वानी या भीमताल के किसी निजी स्कूल में पढ़ते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी और चौंकाने वाली है। शिक्षा विभाग ने शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को नोटिस जारी किए हैं, जिन पर महंगी किताबें, स्टेशनरी, ड्रेस और बैग बेचने के खेल का आरोप है।

Ad Ad

शिक्षा विभाग की जांच टीम ने जब इन स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण किया, तो सामने आया कि ये स्कूल एनसीईआरटी के अतिरिक्त महंगी और गैर-मान्यता प्राप्त किताबें छात्रों से जबरन लगवा रहे हैं। ड्रेस और स्टेशनरी के लिए खास दुकानों से खरीदने का दबाव डाला जा रहा है, जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ कई गुना बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें -   यमुनोत्री हादसाः तीर्थयात्रियों पर टूटी पहाड़ी, मलबे में दबे श्रद्धालु, रेस्क्यू जारी!

स्कूलों की मनमानी यहीं नहीं रुकी—प्रवेश शुल्क हर साल लिया जा रहा है, जबकि नियम इसकी इजाजत नहीं देते। फीस में मनमानी बढ़ोतरी और पारदर्शिता की कमी भी जांच रिपोर्ट में उजागर हुई है।

नोटिस पाने वाले स्कूलों की सूची:
लक्ष इंटरनेशनल स्कूल, कमलुवागांजा
दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी
पैंथियन स्कूल, कठघरिया
पं. बद्रीदत्त पलड़िया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, लामाचौड़
इमैनुअल पब्लिक स्कूल, रूपनगर मुखानी
एबीएम स्कूल, फतेहपुर हल्द्वानी
हाइलैंडर पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी
सीएम मेमोरियल स्कूल, आवास विकास सुभाषनगर
एचडी फाउंडेशन, हल्द्वानी
आधारशिला पब्लिक स्कूल, फतेहपुर हल्द्वानी
सी ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी
जीडीजेएम स्कूल, चोरगलिया
जैम पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी
टिक्कू मॉडर्न स्कूल, हल्द्वानी
डीएवी पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी
हरमन माइनर स्कूल, भीमताल

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में पंचायत चुनाव पर रोक के बाद! अब नेताजी के लिए आई अच्छी खबर… 2 मिनट में पढ़े पूरी न्यूज

क्या होगा आगे?
मुख्य शिक्षा अधिकारी जीआर जायसवाल ने कहा है कि सभी स्कूलों से सात दिन में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मान्यता रद्द की जा सकती है। विभाग की ओर से स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को चेतावनी भी दी गई है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440