कोरोना को हराने के मुहिम में जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष बेला व पार्षद प्रमोद

खबर शेयर करें

जिले के ब्लाकों में करवा रहे सैनिटाइजेशन, लोगों को जागरूक करते हुए बांटे मास्क, ग्लब्ज व दस्ताने

समाचार सच, हल्द्वानी। जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया एवं उनके पति पार्षद प्रमोद तोलिया ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिए हमें सावधानी बरतनी चाहिए। जहां उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने के टिप्स दिये। वहीं लोगों को क्षेत्र में मास्क, ग्लब्ज, दस्ताने आदि बांटे, इसके अलावा जिलें के सभी ब्लाकों में सेनिटाइजेशन किया। गौरतलब है कि वर्तमान में विश्व में कोरोना बीमारी फैली हुई है। इसके लिए लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए और मास्क आदि पहनना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र में सेनिटाइजेशन करने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने के टिप्स दिये। वहीं लोगों को मास्क, दस्तानों का वितरण किया। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए हमें अपने आस-पास सफाई पर ध्यान दिया जाना चाहिए। वे समाज सेवा के लिए सक्रिय हैं और आगे भी सक्रिय रहेंगे।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में शुरू होगा कलेक्ट्रेट तक सिटी बसों का संचालन, ई-टिकटिंग की व्यवस्था होगी चालू

ज्ञात हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया और पार्षद प्रमोद तोलिया पिछले दिनों से लगातार खुद क्षेत्र में जाकर कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जनपद के सभी ब्लॉकों में सोडियम हाइपो क्लोराइट का छिड़काव करवा रहे है। साथ ही लोगों को मास्क और सेनेटाइजर देकर उन्हें इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए जागरूक कर रहे है। इसी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अन्य जरूरत सामग्री की गाड़ियों को रवाना कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440