समाचार सच, हल्द्वानी। वीकेंड के चलते बाहरी राज्यों से नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटको की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए हल्द्वानी व नैनीताल सहित आसपास के इलाकों के लिए पुलिस ने यातायात डाइवर्जन का प्लान बनाया है। जोकि इस प्रकार है –
नैनीताल रोड/ भीमताल रोड से आने वाले वाहन जिन्हें बरेली रोड/ रामपुर रोड की ओर जाना है , नरीमन तिराहे से गौलापार होते हुए तीनपानी गोला बाईपास रोड का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा नैनीताल रोड /भीमताल रोड से आने वाले वाहन जिन्हें रामनगर /कालाढूंगी की ओर जाना है, कालटैक्स तिराहा से पनचक्की से लालडांट बाईपास से कालाढूंगी रोड का प्रयोग करेंगे।
वहीं काठगोदाम से भीमताल, मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग से जाएंगे और नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन सीधे नैनीताल मार्ग का प्रयोग करेंगे।
जबकि रामपुर रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड से बाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।
नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों को नैनीताल से बाया कालाढूंगी से भेजा जाएगा ।
नैनीताल शहर में केवल नैनीताल शहर के स्थानीय निवासी व ऐसे पर्यटक जिनकी होटल बुकिंग है, आवश्यक सेवा वाहन के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के निजी चौपहिया वाहन, व्यवसायिक वाहनों को नैनीताल शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440