समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। माना जाता है कि दिवाली की रात तंत्र और साधना के लिए भी बेहद शुभ होती है। दिवाली की रात मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कुछ खास उपाय और टोटके बताए गए हैं। दीपावली की रात को किए गए ये टोटके सरल हैं, लेकिन प्रभावशाली होते हैं।
कार्तिक अमावस्या तिथि का विशेष महत्व
दीपावली की रात कार्तिक अमावस्या है, जब दैविक और आसुरी दोनों प्रकार की शक्तियां सक्रिय रहती हैं। इस रात की गई साधना और उपाय जल्दी फल देते हैं। तंत्र शास्त्र के मुताबिक, दिवाली की रात नकारात्मक शक्तियां जाग्रत रहती हैं। ऐसे में शुभ काम और टोटके करने से उनका असर समाप्त हो जाता है।
तिजोरी में पीपल का पत्ता
दीपावली की रात पीपल के पत्ते पर लाल चंदन से ‘ऊँ’ लिखकर तिजोरी में रखने की परंपरा बहुत पुरानी है। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह उपाय धन वृद्धि के साथ-साथ घर में स्थायी सुख-शांति भी बनाए रखता है।
लाल कपड़े में सिक्का और सुपारी
दीवाली के दिन लाल कपड़े में चांदी का सिक्का, सुपारी और गुलाब की पंखुड़ियां रखकर पहले मां लक्ष्मी को अर्पित करें और फिर उसे अपनी तिजोरी में स्थापित कर दें। यह उपाय लक्ष्मी कृपा को स्थायी बनाता है और आय के नए स्रोत खोलता है। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस उपाय को श्रद्धा और विश्वास के साथ करें। इससे घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।
चांदी का सिक्का रखने से होगी बरकत
दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश और भगवान कुबेर की पूजा करने के बाद चांदी का सिक्का तिजोरी में रखना अत्यंत शुभ माना गया है। इससे धन का संचार बढ़ता है और व्यापार में लाभ होता है। यह उपाय लंबे समय तक आर्थिक स्थिरता बनाए रखता है।
काली मिर्च के दानों दूर करेंगे नेगेटिविटी
दिवाली की रात काली मिर्च के 7 या 11 दाने लेकर अपने और परिवार के सदस्यों के सिर पर से सात बार उल्टी दिशा (घड़ी की विपरीत दिशा) में घुमाकर उन्हें घर से दक्षिण दिशा में बाहर फेंक दें। ऐसा करने से घर से नगेटिविटी खत्म होती है, शत्रु शांत होते हैं और धन में वृद्धि होती है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440