भारी बारिश के चलते 2 सितंबर को नैनीताल जिले के सभी स्कूल-आंगनबाड़ी बंद, DM ने दिए सख्त निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मौसम ने लिया खतरनाक करवट! भारत मौस्म विज्ञान विभाग ने 2 सितंबर 2025 को भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को नैनीताल जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। रेड अलर्ट के बीच भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव और नदी-नालों में तेज बहाव का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है।

जिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष वंदना ने बताया कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को सर्वाेपरि रखा गया है। भूस्खलन, सड़क जाम, जलभराव और तेज हवाओं जैसे खतरों से बचने के लिए सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 2 सितंबर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यालयों में मौजूद रहें और आपदा की स्थिति में त्वरित समन्वय बनाए रखें।

यह भी पढ़ें -   परिवर्तिनी एकादशी 3 सितम्बर को इस दिन करें ये आसान उपाय, मिलती है भगवान विष्णु की कृपा

जिलाधिकारी ने आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए हैं। किसी भी आपदा की घटना की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष के नंबर 05942-231178, 231179 या टोल-फ्री नंबर 1077 पर देने की अपील की गई है। साथ ही, सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे अलर्ट रहें और सड़क अवरोध की स्थिति में तुरंत कार्रवाई कर यातायात को सुचारु करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440