सावधान! Google पर भूलकर भी न करें ये सर्च, वरना पहुंच सकते हैं जेल

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। आज के दौर में इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कोई भी जानकारी चाहिए हो, तो सबसे पहले हम गूगल का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें गूगल पर सर्च करना आपको जेल तक पहुंचा सकता है?

कई मामलों में गूगल पर गलत सर्चिंग कानूनी मुसीबत बन सकती है। साइबर सेल और सुरक्षा एजेंसियां इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखती हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि किन चीजों को गूगल पर सर्च करने से बचना चाहिए।

बम बनाने या आतंकी संगठनों की जानकारी
अगर आप बम बनाने के तरीके, आतंकी संगठनों की जानकारी या उनसे जुड़े किसी भी विषय को सर्च करते हैं, तो सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो जाती हैं। यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है और आपको कड़ी सजा हो सकती है।

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में ‘स्प्रिंग कार्निवल 4.0’ ने बिखेरा रंग-बिरंगा उत्साह, बच्चों व अभिभावकों ने लिया भरपूर आनंद

चाइल्ड पोर्नाेग्राफी सर्च करना अपराध
गूगल पर चाइल्ड पोर्नाेग्राफी या अश्लील वीडियो सर्च करना कानूनी अपराध है। भारत सहित कई देशों में इस पर सख्त प्रतिबंध है। ऐसी सामग्री डाउनलोड या शेयर करने पर आईटी एक्ट 2000 के तहत मुकदमा और जेल की सजा हो सकती है।

किसी का अकाउंट हैक करने या पासवर्ड चुराने की जानकारी
अगर आप गूगल पर ष्फेसबुक अकाउंट कैसे हैक करेंष् या ष्वाई-फाई पासवर्ड कैसे चुराएंष् जैसी चीजें सर्च करते हैं, तो यह साइबर क्राइम के तहत आता है। साइबर पुलिस इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखती है और पकड़े जाने पर जेल हो सकती है।

यह भी पढ़ें -   31 जनवरी 2026 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

ड्रग्स और हथियारों से जुड़ी जानकारी खतरनाक
गूगल पर ड्रग्स, हथियार या किसी अवैध चीज की खरीदारी से जुड़ी जानकारी खोजना गैरकानूनी है। नारकोटिक्स डिपार्टमेंट और पुलिस ऐसे मामलों की निगरानी करती है और दोषी पाए जाने पर लंबी सजा हो सकती है।

किसी की निजी जानकारी निकालना अपराध
अगर आप किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर, घर का पता या बैंक डिटेल्स निकालने की कोशिश करते हैं, तो यह गैरकानूनी माना जाता है। किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन करने पर आपको आईटी एक्ट 2000 के तहत जेल की सजा हो सकती है।

सावधानी जरूरी!
गूगल हमारी जिंदगी को आसान बनाता है, लेकिन गलत चीजों की सर्चिंग आपको कानूनी पचड़ों में फंसा सकती है। इसलिए सोच-समझकर गूगल का इस्तेमाल करें और कानूनी दायरे में रहकर ही इंटरनेट का उपयोग करें।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440