सूर्यास्त के बाद क्या आप भी करते हैं दही का सेवन?

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। हमारे हिंदू धर्म में यूं तो कई मान्यताओं का उल्लेख किया गया है और उन्हीं में से एक मान्यता है सूर्यास्त से जुड़ी हुई है। दरअसल, कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें हमें सूर्यास्त के बाद गलती से भी नहीं करना चाहिए।

Ad Ad

ध्यान रहे कि अगर आप इन कार्यों को सूर्यास्त के बाद करते हैं तो कई सारे अपशगुन पैदा हो सकते हैं, जिसके चलते आपके जीवन में कई समस्याएं सामने आ जाती हैं, और तो और इनको करने से माता लक्ष्मी भी आपसे रुष्ट हो जाती हैं व घर के सदस्यों के बीच मतभेद भी काफी बढ़ जाता है।

आज वेद संसार आपको विस्तार से उन कार्यों के बारे में बताने जा रहा है, जिन्हें सूर्यास्त हो जाने के बाद भूलकर भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि

इन कामों को सूर्यास्त के बाद करने से आपको कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं

बाल, दाढ़ी या नाखून काटना
हम अकसर अपने लाइफ में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि कौन सा काम कब करना चाहिए, इसका सही समय हम भूल जाते हैं और फिर जब मन आए या समय मिल जाए तब कर लेते हैं। पर क्या आप जानते हैं कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिन्हें सही समय पर नहीं किया गया तो वह हमारे लिए बुरा असर छोड़ जाते हैं। जी हां, सूर्यास्त के बाद कभी भी किसी को भी बाल, दाढ़ी या फिर नाखून नहीं काटना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से उस व्यक्ति के ऊपर नकारात्मक असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 18 बीघा सरकारी जमीन मुक्त

दही का सेवन करना
इसके अलावा सूर्यास्त के बाद कभी भी दही का सेवन नहीं करना चाहिए। बता दें कि ऐसा करने से आपको अपने आने वाले समय में कई अनर्थकारी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

पेड़-पौधों को छूना
एक और बात याद रहे कि सूर्यास्त के बाद गलती से भी पेड़-पौधों को ना तो छूना चाहिए और ना ही उनके पत्तों को तोड़ना चाहिए। और तो और ध्यान रखें कि सूरज डूब जाने के बाद पेड़-पौधों को पानी नहीं देना चाहिए। वहीं देर शाम या रात में तुलसी के पौधे को भूल कर भी स्पर्श ना करें। ऐसी मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद पेड़ व पौधे सो जाते हैं।

नहाना व कपड़े सुखाना
कई लोगों की आदत होती है रोजाना दो बार नहाने की। पहले सुबह और दूसरी बार शाम के समय। अगर आप में से जो भी व्यक्ति सूर्यास्त के बाद भी स्नान करना पसंद करता है तो उन्हें एक खास बात का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है कि नहाते वक्त माथे पर चंदन ना लगा हुआ हो। जान लें कि सूर्यास्त के बाद नहाने से शीत का प्रभाव बढ़ने का खतरा रहता है। वहीं, सूर्य के डूबने के बाद आसमान में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है और इसलिए देर शाम या फिर रात को कपड़े सुखाना नहीं चाहिए। मान्यता है कि देर रात सुखाया गए कपड़ों को पहनने से व्यक्ति बीमार हो जाता है।

यह भी पढ़ें -   २४ अप्रैल २०२५ बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

भोजन को खुला रखना
सूर्यास्त के बाद किसी भी प्रकार के भोजन को भूल से भी खुला नहा रखें। जिस भी बरतन में आपको भोजन हो उसे हमेशा किसी चीज से ढककर ही रखा करें। मान्यता यह है कि सूर्यास्त के बाद नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव काफी ज्यादा बढ़ जाता है और बस इस कारण खुले हुए खाने में उसके गुण मिल जाते हैं और फिर इस खाने को खाने से व्यक्ति रोगी हो जाता है।

अंतिम संस्कार करना
बताते चलें कि हमारे गरुण पुराण में इस बात का उल्लेख साफ तरीके से किया गया है कि सूर्यास्त के बाद किसी भी इंसान का अंतिम संस्कार नहीं करना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति का सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार होता है, तो उसे परलोक में काफी कष्ट भोगने पड़ जाते हैं। दूसरी ओर हमारे हिंदू मान्यता के अनुसार सूरज के ढलने के बाद घर में झाड़ू व पोछा भी नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से धन की हानि होती है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440