समाचार सच, पंतनगर/यूएस नगर। उधमसिंह नगर जनपद के पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय (Pantnagar Agricultural University) की छात्रा के साथ छेड़छाड़ (molesting a girl student) करने वाला आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी डॉक्टर को टांडा बैरियर के पास से पकड़ा है। इधर पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है।
आपको बता दें कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित हॉस्पिटल के डॉक्टर दुर्गेश कुमार यादव पर छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़िता ने बताया था की बीते 5 दिसंबर को वह कैंपस के अस्पताल गई हुई थी। कई दिनों से उसका बीपी लो, थायराइड और पेट में दर्द होने की शिकायत बनी हुई थी। जिसके बाद आरोपी डॉक्टर ने उसे चेक अप के दौरान मुख्य कमरे के पास छोटे केबिन में चलने को कहा। आरोप है कि वहां पर उसके द्वारा अश्लील हरकतें की गईं। तहरीर में पीड़िता का यह भी आरोप है कि जब छात्रा घबरा कर केबिन से बाहर आई, तो आरोपी डॉक्टर ने उसे धमकाते हुए घटना की शिकायत करने पर उसे बदनाम करने की धमकी भी दी।
पीड़िता के शिकायत के बाद जब आरोपी डॉक्टर को कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आक्रोशित छात्र-छात्राओं आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए छात्र बड़ी संख्या में परीक्षा छोड़ अस्पताल गेट के सामने धरने पर बैठ गए। जिसे विश्वविद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया। मामले की शांत करने के लिए डीन टेक्नोलॉजी अलकनंदा अशोक और डीएसडब्ल्यू डॉ बृजेश सिंह ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, परन्तु छात्र सुबह से कुलपति से वार्ता करने की जिद में अड़े रहे। ऐसे हालत में पुलिस पर आरोपी को पकड़ने का दबाव बना. वहीं, पहले कुलपति की संस्तुति के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी। इधर छात्र-छात्राओं के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस की टीमें आरोपी डॉक्टर को पकड़ने में जुट गई थी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद छात्रों को गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने एसएसपी के आग्रह पर धरना समाप्त किया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376(2), 376(2), 354,506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440