समाचार सच, देहरादून। शराब के नशे में चूर कार चालक ने देर रात सड़कों पर मौत का खेल खेल डालारू प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदा की चौकी के पास तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर तीन लोगों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो स्कूटी सवार और एक पैदल राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही सड़क पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पाते ही प्रेमनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। सौभाग्य से सभी घायलों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से कार चालक कैलाश को दबोच लिया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशे में धुत था। पुलिस ने कार को सीज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
घायलों में होटल लीव-इन झाझरा निवासी राजू साहनी, उनकी पत्नी रेखा साहनी (दोनों स्कूटी सवार) और नंदा की चौकी निवासी चंद्र जायसवाल शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सवाल यह है कि कब तक शराबी चालकों की लापरवाही सड़कों पर लोगों की जान को खतरे में डालती रहेगी?

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440