कोरोना वायरस बीमारी के चलते घरों में की अलविदा जुम्मा की नमाज अदा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। लॉक डाउन के चलते रमजान माह के आखिरी शुक्रवार (अलविदा जुम्मा) की नमाज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों में ही अदा की। इस दौरान सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया। अमन-चौन व कोरोना संक्रमण के खत्म होने की दुआएं भी की गई। अलविदा जुम्मे के साथ ही घरों में ईद की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।

लॉक डाउन के चलते रमजान माह के आखिरी शुक्रवार (अलविदा जुम्मा) को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की। आज रमजान माह का 28वां रोजा है और दो दिन बाद ईद का त्यौहार मनाया जायेगा। लेकिन लॉक डाउन के चलते गत वर्षों की अपेक्षा ईद को लेकर उत्साह काफी कम दिख रहा है। बावजूद इसके मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ईद की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस वर्ष ईद को लेकर बाजारों में भी खरीददारी करने वालों की भीड़ कम ही दिख रही है। बाजारों में भीड़ न के बराबर दिख रही है। लोग रोजमर्रा का सामान खरीदने ही बाजारों में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा गत वर्षों में ईद पर सजने वाला बाजार भी इस वर्ष लॉक डाउन के चलते नहीं सज पाया है। इधर मौलानाओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज घरों में अता करने के साथ ही त्यौहार को सादगी के साथ मनाने की अपील की है। जकात और फितरा अदा करने पर की अपील की गई जिससे गरीबों की और जरूरतमंदों की मदद हो सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440