दुकानें बंद होने के चलते महंगे दामों में शराब बेचने ले जा रहे रास्ते में आये पुलिस की गिरफ्त में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। स्वतन्त्रता दिवस के दिन दुकानें बंद होने का फायदा उठाने के लिए दो युवक कार में शराब की 25 पेटी महंगे दामों में बेचने के लिए ले जा रहे थे लेकिन पुलिस के सक्रियता के चलते उक्त युवक अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये और पुलिस की गिरफ्त में आ गये। पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस लोकसभा सीट पर 7 नामांकन पत्र हुए खारिज, जानिए किस सीट पर हुए कितने नामांकन

जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना एसओ प्रमोद पाठक व मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम के नेतृत्व में स्वतन्त्रता दिवस एवं छुट्टी मनाने आये पर्यटकों को सुचारू यातायात रखने के लिए गुलाबघाटी में चौकिंग कर रही थी। इसी बीच उन्होंने कार संख्या यूके 04बी-3228 को रोका तो उसमें बैठे युवक सकपका गये, शक होने पर पुलिस टीम ने वाहन की जांच की गई तो 25 पेटी देशी शराब बरामद हुई। कार में सवार नरेंद्र पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गौलापार व जीवन पुत्र बचे सिंह निवासी खैरना को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह उक्त शराब को वह स्वतंत्रता दिवस के दिन ठेके बंद होने के चलते महंगे दामों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है। जबकि पकड़े गये तस्करों को आबकारी अधिनियम में निरूद्ध किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल संजय साहनी, प्रमोद कुमार, चिन्टू कुमार, रामानन्द सागर भी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440