लॉक डाउन के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने जिले में रखी पैनी नजर

खबर शेयर करें

लॉक डाउन के बीच प्रातः 7 से 1 बजे तक खुले बाजार में नियमों का पालन करते दिखे लोगों

समाचार सच, हल्द्वानी। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने शुक्रवार की दोपहर कोरोना वायरस संक्रमण की सूचनाओं के संकलन हेतु बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त वरिष्ठ अधिकारियों ने सिंधी चौराहा, बरेली रोड, मंगलपड़ाव सब्जी मण्डी, सदर बाजार एवं नवीन मण्डी पहुचकर व्यापक निरीक्षण किया। जबकि शुक्रवार को लॉक डाउन के बीच प्रातः 7 से अपरान्ह 1 बजे तक लोगों ने खरीददारी की। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकस दिखाई दे रहा है।

कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री बंसल ने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात कर जानकारी ली और कहा कि दूरभाष पर जो भी सूचनायें आ रही है उनको पंजिका में अंकन किया जाए तथा सूचनायें अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारियोें को टेलीफोन के जरिये हस्तानान्तरित की जांए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भारती राणा को निर्देश दिये कि कन्टोल रूम मे प्रतिदिन सेनिटाइजर का छिडकाव कराया जाए तथा ड्यूटी पर लगे सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें तथा सेनिटाइजर से अपने हाथों को दुरूस्त रखें। उन्होने ड्यूटी पर तैनात लोंगों का हौसला भी बढाया। उन्होने कहा कि यह समय काफी संवेदनशील है इसलिए पूरे मनोयोग के साथ सौपे गये दायित्यों का निर्वहन करें।
नवीन मण्डी स्थल का उनके द्वारा लगभग एक घन्टा पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओें का जायजा लिया गया। उन्होने मण्डी सचिव विश्वविजय देव सिह को निर्देश दिये कि मण्डी मे काम करने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा व्यापारी अनिवार्य रूप से मास्क एवं सेेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा प्रतिदिन मण्डी में सफाई एवं सेनेटाइजर का छिडकाव भी किया जाए। उन्होने अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया से कहा कि वह जिला पूर्ति अधिकारी के साथ मण्डी में कार्यरत सभी व्यसायियों एवं आढतियों के स्टॉक की जांच करें। उन्होने कहा कि किसी भी दशा मे जमाखोरी नही होने दी जायेगी तथा आम आदमी की सभी जरूरतों का खाद्यान आटा, चावल, चीनी सब्जी व फल सुगमता से मिले यह हमारी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में शुरू होगा कलेक्ट्रेट तक सिटी बसों का संचालन, ई-टिकटिंग की व्यवस्था होगी चालू

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष मण्डी समिति मनोज साह,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एबी काण्डपाल आदि मौजूद थे।

शुक्रवार को लॉक डाउन के बीच प्रातः 7 से अपरान्ह 1 बजे तक लोगों ने खरीददारी की। इस अवधि में दुपहिया वाहनों का संचालन भी जारी रहा। कुछ चौपहिया वाहन भी सड़कों में दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस रोक कर वजह पूछती दिखाई दी। पुलिस ने कई चौपहिया व दुपहिया वाहनों के चालान भी किये। सबसे अधिक भीड़ नवीन मंडी व मंगल पड़ाव स्थित सब्जी मंडी में दिखाई दी। जिसके चलते पुलिस ने नवीन मंडी से फुटकर खरीददारी पर प्रतिबंध लगाते हुए लोगों को वहां से हटा दिया। इसके बाद मंडी में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इधर मंगल पड़ाव स्थित सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। अधिकारी लोगों से एक-दूसरे से दूरी बनाये रखने की अपील करते रहे। साथ ही मंगल पड़ाव सब्जी मंडी को भी अब बंद कर दिया गया है। यहां के दुकानदारों से गलियों-मोहल्लों में फल-सब्जी की बिक्री करने के लिए कहा गया है। दोपहर एक बजते ही दुकानें बंद हो गई और सड़कों में पुनः सन्नाटा पसरने लगा। इसके बाद बेवजह किसी को भी बाहर नहीं निकलने दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार, एसपीसिटी अमित श्रीवास्तव स्थिति का जायजा लेते रहे। नगर निगम के कर्मचारियों ने नगर के वार्डों में सेनिटाईजर का छिड़काव किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440