समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। मानसून के मौसम में ज्यादा संक्रमण बीमारियों को रोकने में साफ सुथरा खान-पान अहम योगदान देता है। बारिश के मौसम में तरबूज, खरबूजा या जिन फलों में पानी ज्यादा मात्रा में है, उनसे बचना चाहिए। हालांकि बारिश में अमरूद खाना फायदेमंद हो सकता है।
बैक्टीरिया संक्रमण का खतरा कम
मौसम में बढ़ने वाली नमी से इनमें बैक्टीरिया होने की आशंका होती है। अमरूद की तासीर ठंडी होती है, लेकिन इसे भून कर खाया जा सकता है। इसमें बैक्टीरियल संक्रमण की भी आशंका कम होती है।
कम हो जाता है बढ़ती उम्र का असर
अमरूद में जो हाई ऐंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं, ये शरीर की ऑक्सीडेशन की प्रक्रिया को धीमा करती हैं। इससे त्वचा पर बढ़ती उम्र का असर कम होता है और आप सालों-साल जवां बनी रह सकते हैं।
अमरूद खाने का सही समय
अमरूद खाने का बेस्ट टाइम है नाश्ते और दोपहर के खाने के बीच का समय। सुबह नाश्ते के दो घंटे बाद और लंच से एक-दो घंटे पहले आप कभी भी अमरूद खा सकते हैं। शाम के बाद इसके सेवन से बचना चाहिए।
स्किन केयर के लिए बेहतर विकल्प
अगर कम उम्र में ही आपकी त्वचा पर झुर्रियां और झाइयां आने लगी हैं तो आप अमरूद को अपनी डेली डायट और डेली स्किन केयर में शामिल कर लीजिए। सिर्फ चार हफ्तों के अंदर आपको अपनी त्वचा में सुधार नजर आएगा।
पाचन को मिलता है बढ़ावा
अमरूद में फाइबर होता है, जिसका अम्लीय स्वाद पाचन तंत्र पर एल्काइन प्रभाव डालता है। इससे पाचक रस के स्रव को बढ़ावा मिलता है और कब्ज, पेट में अकड़न, गैस, अपच जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।
त्वचा की चमक बढ़ती है
हर दिन एक अमरूद खाकर आप अपनी त्वचा की चमक बढ़ा सकते हैं. क्योंकि अमरूद में ऐंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा बहुत अधिक होती है. साथ ही विटमिन-सी और विटमिन-के इस फल में भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440