समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। भारतीय खाने की खुशबू और स्वाद में जो जादू है, उसका सबसे बड़ा श्रेय जाता है मसालों को। हल्दी, मिर्च, गरम मसाला, जीरा, धनिया और अन्य ताजे मसाले हमारे खाने को स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि सुगंधित भी बनाते हैं। लेकिन ये स्वाद और तड़का आपकी सेहत पर क्या असर डाल रहे हैं, इसका अंदाजा आपको नहीं होगा। आजकल की तेज रफ्तार ज़िंदगी में लोग अक्सर बाहर का खाना, स्ट्रीट फूड या तीखा-चटपटा भोजन रोजाना की आदत बना लेते हैं। यह आदत आपकी जीभ को तो जरूर खुश कर सकती है, लेकिन शरीर के लिए धीरे-धीरे नुकसानदेह हो सकती है।


पेट की समस्याएं बढ़ सकती हैं
रोजाना तीखा और मसालेदार खाना खाने से एसिडिटी, गैस, कब्ज और डायरिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अत्यधिक मिर्च खाने से पेट की अंदरूनी परत को नुकसान पहुंचता है जिससे गैस्ट्राइटिस या अल्सर जैसी गंभीर स्थिति भी हो सकती है।
स्किन पर हो सकते हैं एलर्जी
मसालेदार खाना शरीर में गर्मी पैदा करता है, जिससे कुछ लोगों को पिंपल्स, रैशेज़ या स्किन एलर्जी की शिकायत हो सकती है। खासतौर पर तैलीय त्वचा वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
लीवर और पाचन तंत्र पर दबाव
हर दिन भारी मसालेदार खाना लीवर की कार्यक्षमता पर असर डाल सकता है। यह डिटॉक्स प्रक्रिया को धीमा करता है और फैटी लिवर या लिवर इनफ्लेमेशन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
हार्माेनल असंतुलन की संभावना
कुछ स्टडीज के अनुसार, बहुत अधिक मसालेदार खाने से शरीर में हार्माेनल बदलाव हो सकते हैं, जिससे अनियमित पीरियड्स, मुंहासे और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
नींद की गुणवत्ता पर असर
तीखा और मसालेदार खाना रात के वक्त खाने पर नींद में खलल डाल सकता है। इससे शरीर में बेचौनी, हार्टबर्न और बार-बार नींद खुलने की शिकायत बढ़ सकती है।
समाधान क्या है
- हफ्ते में 1 बार ही मसालेदार खाना खाएं।
- भोजन में हरी सब्जियों, दही और सलाद को शामिल करें।
- रात के खाने में हल्का और कम मिर्च वाला खाना लें।
- शरीर में ठंडक बनाए रखने के लिए पानी, नारियल पानी और फलों का सेवन करें।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440