आठ हफ्ते बाद प्रेमी की मौत पर प्रेमिका पर हुआ मुकदमा दर्ज, पिता का आरोप- रुपये ऐंठकर उसके बेटे को आत्महत्या के लिये उकसाया

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां काठगोदाम थानें में आठ हफ्ते बाद प्रेमी की मौत पर उसकी प्रेमिका के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ है। पिता ने प्रेमिका के ऊपर रुपये ऐंठकर उसके बेटे को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि विगत 6 नवम्बर को तिलपुरी नंबर -1, कूल्हा गूलरभोज निवासी त्रिलोक सिंह कोश्यारी के 23 वर्षीय बेटे अमन कोश्यारी ने पालीशीट काठगोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। करीब आठ हफ्ते बाद मृतक अमन के पिता त्रिलोक सिंह ने काठगोदाम थाने में तहरीर देकर अपने बेटे की प्रेमिका पर आरोप लगाया है कि उसने प्रेम का ढोंग रचकर बेटे को फंसाया और रुपये ऐंडकर आत्महत्या के लिए उकसाया है।

यह भी पढ़ें -   सड़क सुरक्षा माह: हल्द्वानी में कूड़ा वाहन से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों का संदेश

थाने में दी तहरीर में कहा गया है कि उनका 23 वर्षीय बेटा अमन कोश्यारी पालीशीट काठगोदाम में रह कर अमेरीकन ईगल दुकान नंबर तीन खुराना कांपलेक्स जजी कोर्ट के सामने काम करता था। छह नवंबर को उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसकी सूचना सात नवंबर को पुलिस ने उन्हें दी। तहरीर में उनका आरोप है कि 2019 वर्ष से उधम सिहं नगर की गूलरभोज चक्की मोड़ निवासी युवती का उनके बेटे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच युवती उनके बेटे से काफी पैसा वसूला है और यह रुपया उसके बेटे ने अपने दोस्त से उधार लेकर प्रेमिका को दिये है। पीड़ित पिता द्वारा दिये गये प्रमाण को पुलिस ने कब्जे में ले लिये है।
इधर काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक का कहना है कि तहरीर के आधार पर युवती पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जिसपर जांच शुरू कर दी गयी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440