इलैक्ट्रीकल व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता, खोजबीन में पुलिस मिली यहां स्कूटी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में इलैक्ट्रीकल की दुकान चलाने वाला व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस व्यवसाई की तलाश में जुटी हुई है। जबकि पुलिस की खोजबीन में उसकी स्कूटी यहां चंबल पुल के पास मिली है।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉलीशीट निवासी 43 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र स्व. नन्दाबल्लभ की हाईडिल गेट में इलैक्ट्रिकल की दुकान है। बताया जाता है कि बीती 13 सितम्बर की सुबह संतोष घर से दुकान जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने काठगोदाम थाना पुलिस में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस संतोष की तलाश में जुट गई। इस बीच पुलिस को संतोष की स्कूटी चंबल पुल के पास नहर किनारे खड़ी मिली। जिसमें में चाबी भी लगी हुई है। साथ ही मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन भी उसी स्थान पर आ रही है। जिसके आधार पर पुलिस व्यापारी संतोष के नहर में गिरने की संभावना भी जता रही है। काठगोदाम एसओ प्रमोद पाठक का कहना है कि कई बिन्दुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि व्यापारी को जल्द ढूंढ लिया जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440