शर्मनाक: युवती से गैंगरेप, रेडीमेड गारमेंट कारोबार में सांझेदार ने ही दोस्त व भाई के साथ मिलकर दिया वारादात को अंजाम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र की नंदपुरी कॉलोनी में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिसमें युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर तीन लोगों ने गैंगरेप किया है। न्यायालय के आदेश के बाद पीड़ित युवती ने अपने रेडीमेंट काराबार में सांझेदार और उसके सगे भाई और एक अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है।

ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 2016 में उसकी जान पहचान शुभम सैनी निवासी ग्राम डाडा पट्टी भगवानपुर से हुई थी। धीरे-धीरे उनके बीच अक्सर बातचीत होने लग गई। कुछ माह बाद शुभम के साथ उसने रेडीमेड गारमेंट का कारोबार शुरू कर दिया।
पीड़ित युवती का आरोप है कि 30 सितम्बर को शुभम उसे स्टॉक दिखाने के बहाने से उसे नंदपुरी में एक मकान में लेकर गया, जहां उसने उसे कॉफी पिलाई, जिसके बाद उसे होश नहीं रहा। आरोप है कि शुभम, उसके भाई दीपक सैनी व तीसरे युवक ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। जब होश आया तो उसने शोर मचाया तब उसको गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी देने लगे। उस दौरान शुभम ने उसे झांसे में ले लिया और उसके साथ शादी करने की बात की। जिसके बाद शुभम ने फिर कई जगह उसे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बुजुर्ग सब्जी विक्रेता, मौत

प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने यह भी बताया है कि जब अपनी आपबीती कोतवाली ज्वालापुर गयी तो पुलिस ने उसे डांट फटकार कर भगा दिया। जिसके बाद उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।
इधर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440