उत्तराखण्ड में शर्मनाकः मामा ने लूटी नाबालिग भांजी की अस्मत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। कहते हैं मामा का रिश्ता काफी खास होता है, क्योंकि इसमें दो बार मां का इस्तेमाल होता है लेकिन इतिहास में मामा का रिश्ता सदियों से नकारात्मक अर्थों में लिया जाता है। कंस व शकुनी मामा के ऐसे उदाहरण हैं जिनका इस रिश्ते के साथ जिक्र करना जरूरी हो जाता है। उत्तराखण्ड में भी कुछ ऐसा ही किस्सा सामने आया है। खबर देहरादून से है जहां मामा-भांजी के रिश्ते को एक कलयुगी मामा ने शर्मसार कर दिया है। इस घटना के चलते आरोपी को देहरादून के गोरखपुर रेलवे फाटक के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   गर्मियों में मच्छरों की समस्या आम होती है ऐसे में घरों में प्राकृतिक और घरेलू उपायों का इस्तेमाल करें

यह घटना देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने क्षेत्र में हुई थी, जहां आरोपी अपनी भांजी के घर काम की तलाश में आया था। परिवार के अन्य सदस्य काम पर थे जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने 14 वर्षीय नाबालिग अस्मत को अकेले पाकर उसे अपराधिक काम के लिए मजबूर कर दिया। साथ ही, वो उस घटना के बारे में अपने परिवार को बताने पर धमकी देने की कोशिश करता रहा। बाद में जैसे ही नाबालिग ने घटना के बारे में परिजनों को बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी नाबालिग के रिश्तेदारी में था और जिसके चलते वो उसके घर आया था।
इधर पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और जांच जारी है। इस घटना से लोगों में गुस्सा और चिंता फैली है और उन्हें ऐसे घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें -   घी में लौंग भूनकर लेने से शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल (बैक्टीरिया से लड़ने वाला) और एंटी-इंफ्लेमेटरी (सूजन को कम करने वाला) होता है

Embarrassing in Uttarakhand: maternal uncle looted minor niece’s face, police arrested

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440