समाचार सच, देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलनरत कर्मचारी सीएम आवास कूच के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाथी बड़कला बैरिकेडिंग पर रोक दिया। परेड मैदान से बड़ी संख्या में रैली के रूप में निकले कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
अधिकारी कर्मचारी शिक्षक महासंघ समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने रैली में शामिल होकर पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन किया है। रैली में शामिल होने के लिए पहले ही प्रदेशभर से कर्मचारी दून पहुंच चुके थे। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कार्मिकों ने परेड मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक चेतना रैली निकालने का एलान किया था। मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि लगातार सरकार से मोर्चा की ओर से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440