पर्यावरण विद् डा. आशुतोष पंत ने वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के सदस्यों को भेंट किए औषधीय एवं फलदार के पौधे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति की यहां आयोजित मासिक बैठक में पर्यावरण विद् एवं पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. आशुतोष पंत ने समिति के सदस्यों को औषधीय एवं फलदार के पौधे निशुल्क भेंट किए। इस दौरान डॉ0 पंत ने लोगों से पौधरोपण के साथ लगाए गए पौधों की सुरक्षा करने की अपील की।

Ad Ad

बैठक में पर्यावरण विद् डा0 पंत ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ पौधों का संरक्षण व संवघ्र्द्धन भी जरूरी है, तभी पौधे बचेंगे। पौधारोपण कर सिर्फ अपना दायित्व पूरा करने का काम न करें, बल्कि इसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाए। साथ ही उन्होंने पौधों को लगाने की विधि एवं पर्यावरण संवर्धन पर विस्तार से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे ने सदस्यों को फलदार व औषधीय पौधे निशुल्क भेंट करने के लिए पर्यावरण विद् डा. पंत का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी आपदाः सीएम धामी ने किया हवाई सर्वे, बोले-हर पीड़ित को मिलेगी हरसंभव मदद

इससे पूर्व समिति की मासिक बैठक शुरूआत में कार्यकारिणी के द्वारा चयनित संरक्षक एवं कार्यकारी सदस्यों का ध्वनि मत से स्वागत किया गया। साथ ही बैठक में कार्यकारिणी द्वारा कहा गया कि समिति में नए सदस्यों को जोड़ने पर दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए भरसक प्रयास किए जायेंगे। बैठक में बीते 14 जुलाई को कार्यकारिणी द्वारा लिए गए प्रस्ताव की पुष्टि करते हुए समिति ने वर्ष में दो बार अपने इच्छुक सदस्यों के मनोरंजन हेतु अक्टूबर तथा अप्रैल माह में सपरिवार भ्रमण कार्यक्रम तय किया गया। इसके साथ ही बैठक में मुख्य रूप से जगदीश चंद्र डालाकोटी, नवीन चंद पांडे, हरिश्चंद्र जोशी ने समिति की आजीवन सदस्यता तथा अर्जुन सिंह भंडारी जी ने एसोसिएट सदस्यता प्राप्त की।

यह भी पढ़ें -   वन्यजीव संरक्षण व पर्यटन से बदलेगा उत्तराखंड का भविष्यः सीएम धामी

बैठक का संचालन समिति के महामंत्री डी.के पांडे ने किया। बैठक में मुख्य रूप से दया किशन बल्यूटिया, इंदर सिंह निगल्टिया, प्रताप सिंह जंतवाल, दिनेश चंद्र पंतोला, विष्णु सिंह रावत, डी.के. पंत, गणेश चंद्र पंत, मोहन सिंह जन्तवाल, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, आनंद सिंह भाकुनी, लीलाधर पांडे, शंकर दत्त तिवारी, मोहन चंद्र बुड़लाकोटी, उर्वा दत्त जोशी, श्रीमती भगवती बिष्ट, श्रीमती नीरू धवन, श्रीमती सरोजिनी तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440