पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल कार्यालय में लगी संरक्षा और महत्वपूर्ण मदों की प्रदर्शनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, बरेली (यूपी)। पूर्वाेत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने मंडल कार्यालय में भण्डार विभाग के तत्वावधान में आयोजित ’विक्रेता आधार बढ़ाने के लिए रिसर्च डिजाइन एंड स्टैण्डर्ड आर्गेनाइजेशन (आर.डी.एस.ओ.), लखनऊ द्वारा अनुमोदित संरक्षा और महत्वपूर्ण मदों की प्रदर्शनी’ का उद्घाटन फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में प्रदर्शित सभी मदों को आर.डी.एस.ओ. स्पेसिफिकेशन, सालाना आवश्यकता एवं उनकी दरों के साथ 42 आइट्म जिनकी आवश्यकता रेलवे परिचालन (सवारी एवं माल डिब्बा, टी.आर.डी. एवं सिगनलिंग के क्षेत्र में पड़ती है।) को प्रदर्शित किया गया है। प्रदशनी के पहले ही दिन 8 इच्छुक विक्रेताओं ने अपना रुझान उक्त आइटमों को विकसित एवं उत्पादन करने का रुझान प्रदर्शित किया है। इससे मेक इन इंडिया व ईज आफ डूइंग बिजनेस को बढावा मिलेगा। इस प्रदर्शनी से वे उद्यमी भी लाभांवित होंगे जो कम लागत में अपना स्वरोजगार स्थापित कर बेरोजगारी के उन्मूलन में अपनी भागेदारी निभाना चाहते हैं। यह प्रदर्शनी प्रति दिन विक्रेताओं के लिए कार्यालय दिवसों में प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक खुली रहेगी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने सभी विक्रेताओं से अपील की है कि वे उक्त प्रदर्शनी का पूरा लाभ उठायें।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) आशीष कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक ए.के. सक्सेना सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440