उत्तराखण्ड में दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

खबर शेयर करें

समाचार सच, जसपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। शनिवार को दिनदहाड़े दो अज्ञात हमलावरों ने जिले के जसपुर के कलियावाला में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर मौके पर एएसपी व अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः IMA की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, डॉ. उपेंद्र ओली अध्यक्ष, डॉ. प्रदीप पाण्डे महासचिव बने

जानकारी के अनुसार जसपुर के ग्राम कलियावाला निवासी मनजीत सिंह का हाइवे पर रेस्टोरेंट का काम चल रहा है। वह अपने गांव से दोपहर मिट्टी भरान का काम देखने के लिए हाइवे स्थित अपने जमीन पर पहुंचा तभी पहले से घात लगाकर बैठे दो हमलावरों ने मनजीत को गोली मारी दी जिससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

यह भी पढ़ें -   नगर निगम के कूड़ा वाहन में चरस तस्करी, भीमताल पुलिस ने पकड़ा तस्कर

आनन फानन में स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440